सूरजपुर: कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने केनापारा पर्यटन स्थल की निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया तथा पर्यटकों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने तथा रोजगार उपलब्ध कराने सभी निर्धारित निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण कर भव्य एवं आकर्षक बनाने हेतु कार्य में प्रगति लाकर शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने केनापारा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने बच्चों के लिए खेल की व्यवस्था, वोटिंग सुविधाएं, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में अधिक सुविधा उपलब्ध कराने, पर्यटन परिसर में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो उसके लिए पान दुकान, रेस्टोरेंट, खिलौने की दुकान, कपड़े की दुकान, सब्जी विक्रय की दुकान सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बनाए जा रहे निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने कहां जिससे जिससे समस्त गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो सके। उन्होंने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए स्टील रेलिंग लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ सिंह ने रोजगार मुहैया कराने विभिन्न विभागों के शेड बनाए जा रहे हैं वहां मिट्टी की मजबूती के लिए केबीएन स्ट्रक्चर बनाकर मिट्टी के कटाव को रोकने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रीट लाइट, सेल्फी जॉन, पार्किंग व्यवस्था, टिकट काउंटर के स्थल निर्धारित स्थल पर बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने केनापारा पर्यटन स्थल को भव्य व आकर्षक बनाने लाइट डिजाइन की फोकस व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!