कोरिया: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला स्वीप कोर समिति की उपस्थिति में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला के समस्त अधिकारियों की उपस्थिति में स्वीप नोडल अधिकारी के द्वारा तैयार की गई स्वीप गतिविधियों के वार्षिक कैलेंडर कार्यक्रम को अनुमोदित किया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि स्वीप की गतिविधियां सतत संचालित रहती है, मतदाताओं में जागरूकता का कार्य वर्ष भर कैलेंडर में प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार संचालित किया जाना चाहिए, साथ ही जिन्हें भी गतिविधियों व कार्यक्रमो को संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई है, वे अपनी पूरी क्षमता के साथ दायित्वों का निर्वहन करें व आयोजित कार्यक्रमो की फोटो, वीडियो व प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजे। कलेक्टर व स्वीप समिति के अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहता है, वहां इस अभियान को विशेष रूप से संचालित किए जाने की आवश्यकता है ताकि संबंधित क्षेत्र के मतदाता मतदान के प्रति जागरूकता हो सके और वे अपने मताधिकार का विवेकपूर्ण उपयोग करें। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के संबंध में निर्देशित किया। पांच प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिता में जिले के लोगो की अधिकतम भागीदारी हो सके इसके लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी प्रयास करें। महाविद्यालय एवं विद्यालय छात्र छात्राओं की सहभागिता अधिकाधिक सुनिश्चित किए जाने के संबंध में जिला स्वीप समिति के सचिव के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ बैठक संपन्न हुई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!