जगदलपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
विजय दयाराम के. ने राजनीतिक दलों की बैठक लेकर मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं और मतगणना स्थल में आवश्यक अनुशासन के पालन संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर जगदलपुर विधानसभा के प्रेक्षक सुब्रत गुप्ता, चित्रकोट विधानसभा के प्रेक्षक सुदेश मोख्ता भी उपस्थित थे

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए महिला कर्मियों को नियुक्त किया गया है। तीनों विधानसभा के लिए 14 टेबल में मतगणना किया जाएगा और डाक मतपत्र गणना के लिए आवश्यकतानुसार अलग टेबल लगाया जाएगा। मतगणना स्थल में निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्राप्त परिचय पत्र के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा।
गणना एजेंटों को गणना कर्मियों से सम्मानजनक व्यवहार और अनुशासन के साथ मतगणना करवाने में सहयोग करने की अपेक्षा उन्होंने की ।

इस बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा भी सुझाव रखे गए ।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हितेश बघेल सहित तीनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर और राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी तथा निर्वाचन अभिकर्ता मौजूद थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!