बलरामपुर: कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने भेलवाडीह स्थित एकलव्य आदर्श अवासीय विद्यालय छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास के विभिन्न शयन कक्ष का निरीक्षण किया और बच्चों से उनकी पढ़ाई एवं छात्रावास में दी जा रही सुविधा के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने छात्रावास के बच्चों से भविष्य में क्या बनना चाहते हैं, इस संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों से पढ़ाई में हर संभव मदद करने की बात कही। कलेक्टर ने बच्चों से उनकी समस्याओं को सुना, उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी से छात्रावास के बच्चों हेतु खेल सामग्री उपलब्ध कराने तथा खेल मैदान मरम्मत हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात छात्रावास के किचन शेड में बच्चों हेतु तैयार की गई भोजन का निरीक्षण किया तथा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने बने भोजन की गुणवत्ता को चख कर देखा। कलेक्टर ने स्कूल में संचालित कम्प्यूटर कक्ष का भी निरीक्षक किया। उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी को स्कूल में फिजिक्स, केमेस्ट्री, और बायोलॉजी लैब तैयार करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् उन्होंने कन्या छात्रावास के बालिकाओ से भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है इसकी जानकारी ली। कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक से परिसर की साफ-सफाई रखने तथा बच्चों को शाम के भोजन में रोटी तथा गुणवत्तायुक्त सब्जी देने के निर्देश दिये।