कोरिया: पुलिस परेड ग्राउण्ड बैकुण्ठपुर में गुरुवार को राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा संयुक्त बलवा मॉक ड्रिल सम्पन्न हुआ। कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर की उपस्थिति एवं रक्षित निरीक्षक की निगरानी में बलवा मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को मॉक ड्रिल के माध्यम से दिखाया गया।
कलेक्टर श्री शर्मा ने इस अभ्यास के मौके पर राजस्व व पुलिस की टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास रहे कि अप्रिय स्थिति निर्मित होने से पूर्व ही उस पर नियंत्रण कर लिया जाए। विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए हमारी तैयारी पूर्ण हो, जिससे जिले की कानून व्यवस्था सुदृढ़ बने। उन्होंने कहा कि राजस्व और पुलिस की टीम बेहतर समन्वय के साथ सुदृढ़ शांति व्यवस्था की मिसाल कायम करे।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने संयुक्त टीम को राजस्व और पुलिस के अधिकारियों को अपना सूचना तंत्र मजबूत रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मजबूत सूचना तंत्र, सक्रियता और स्थितियों के पूर्वानुमान के साथ कार्य किया जाए तो जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनी रहेगी।

मॉक ड्रिल को विभिन्न भागों में सम्पन्न किया गया जिसमें आसूचना पार्टी, अश्रु गैस पार्टी, केन पार्टी, राइफल पार्टी, मेडिकल पार्टी, फोटोग्राफर पार्टी, और रिज़र्व पार्टी द्वारा निर्धारित अभ्यास किया गया। पूरे घटनाक्रम पर कार्यपालक दण्डाधिकारी का नियंत्रण रहता है। कार्यपालिक दण्डाधिकारी की उपस्थिति में अनुमति एवं लिखित आदेश लेने के बाद ही सारी कार्यवाही की जाती हैं।

मॉक ड्रिल अभ्यास में अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुंठपुर ज्ञानेंद्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खड़गवां बी एस मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत अमित सिन्हा और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरतपुर अरुण सोनकर, उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!