सड़क और पुल निर्माण कार्यों का जायजा लेकर शीघ्र पूर्ण करने दिये निर्देश
बलरामपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिले के माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में अब विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। शासन-प्रशासन की सक्रियता से इन दूरस्थ इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और कनेक्टिविटी जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। लंबे समय तक माओवाद प्रभाव के कारण मुख्यधारा से कटे इन क्षेत्रों के ग्रामीण अब सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। कलेक्टर राजेंद्र कटारा और पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने जिले के विकासखंड कुसमी के दूरस्थ गांवों का दौरा कर विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
कलेक्टर एवं एसपी स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर परखने सुदूर अंचल में स्थित ग्राम सबाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने केन्द्र परिसर का भ्रमण कर दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने पंजीकरण कक्ष, प्रसव कक्ष, चिकित्सा उपकरणों, दवाइयों की उपलब्धता, परिसर की साफ-सफाई एवं कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को दी जा रही सेवाओं का अवलोकन कर गुणवत्तापूर्ण एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की बात कही। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर चिकित्सा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी भी ली। कलेक्टर ने नवजात शिशु देखभाल कॉर्नर का जायजा लिया, जहां नवजात शिशुओं में जोखिम वाले लक्षणों की त्वरित पहचान कर तत्काल उपचार सेवाएं प्रदान की जाती है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र के बेहतर व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
कलेक्टर एवं एसपी ने प्राथमिक शाला पुंदाग एवं माध्यमिक शाला गदामी का निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से स्कूल में पदस्थ शिक्षकों की जानकारी ली। उन्होंने छात्रों से उनके पढ़ाई के सम्बंध में पूछा। कलेक्टर ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी और शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के निर्देश दिये।
इस दौरान कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बनाये जा रहे सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि इन क्षेत्रों में निवासरत पहाड़ी कोरवा परिवारों को जल्द से जल्द बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके। कलेक्टर ने विशेष रूप से सबाग से पोखर (3 किलोमीटर), महुआटोली से चरहू गदामी (8.6 किलोमीटर), पीपरढाब से चरहू (8 किलोमीटर) और पुंदाग से भुताही (17.5 किलोमीटर) तक बन रही सड़कों तथा पुल-पुलियों का अवलोकन किया। विदित हो कि इन निर्माण कार्यों के पूरा होने से विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के पहाड़ी कोरवा परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। सड़कों और पुलों का निर्माण उन्हें विकासखण्ड मुख्यालय तक सीधी आवागमन सुविधा प्रदान करेगा, जिससे न केवल उनके जीवन स्तर में सुधार होगा, बल्कि व्यापार के नए अवसर भी मिलेंगे। साथ ही जनजातीय समुदायों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी सुविधाओं तक पहुंच आसान हो जाएगी।
कुसमी भ्रमण के दौरान कलेक्टर राजेन्द्र कटारा और पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल ने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन भी दिया। कलेक्टर ने ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए नियमों का पालन करने को कहा। कलेक्टर और एसपी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए ग्रामीणों को ठंड से बचाव के लिए साल, कंबल, टोपी और बच्चों के लिए कॉपी-पेन व खेल सामग्री का वितरण किया।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी कुसमी करुण डहरिया, तहसीलदार सामरी शशिकांत दुबे, जनपद सीईओ अभिषेक पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई सच्चिदानंद कांत, जीएस सिदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।