सूरजपुर। जिले में नगरीय निकाय चुनाव जिनमें 1 नगर पालिका व 4 नगर पंचायत के 78 मतदान दलों को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार, 10 फरवरी 2025 को आईटीआई भवन सूरजपुर से मतदान सामग्री व ईवीएम के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया है। मतदान केन्द्र पहुंचे मतदान दलों को कलेक्टर  एस.जयवर्धन व डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर  प्रशांत कुमार ठाकुर ने चेक किया और निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने, पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ चुनाव कार्य सम्पादित करने व मतदान कराने की सभी तैयारियों को समय पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी व जवानों को सर्तकता के साथ ड्यूटी करने, नागरिकों को कतारबद्ध होकर मतदान केन्द्रों में जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!