सूरजपुर: जिले के कलेक्टर इफ्फत आरा व पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने थाना चंदौरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिसकर्मी मुस्तैद पाए गए। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी से थाना में लंबित अपराध व शिकायतों के बारे में जानकारी ली और जल्द निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने को कहा कि थाना में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुने और तत्काल वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें। पुलिस अधिकारियों को कहा कि थाना क्षेत्र सहित खासकर घाट पेण्डरी में लगातार पेट्रोलिंग करें और किसी प्रकार की घटना अथवा दुर्घटना की सूचना पर आहतों का तत्काल रेस्क्यू कर मदद की जाए। थाना के मालखाना व शस्त्रागार, सीसीटीएनएस में ऑनलाईन दर्ज होने वाले एफआईआर की जानकारी ली और तयशुदा वक्त में सभी जानकारियों को अपलोड करने कहा। थाना के महिला डेस्क व सियान डेस्क के कार्याे का जायजा लिया और थाना प्रभारी को घाट पेण्डारी में दुर्घटना को रोकने के लिए रेडियम लगवाने के निर्देश दिए। किसी भी विपरीत परिस्थितियों से निपटने को लेकर पुलिसकर्मियों को सजगता बरतनेे को कहा। थाना के रिकार्ड संधारण व साफ-सफाई बेहतर पाए जाने पर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने संतोष जताया।
इस दौरान एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, थाना प्रभारी चंदौरा शिवकुमार खुटे मौजूद रहे।