बलरामपुर: कलेक्टर कुंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जिले के विभिन्न स्कूल व छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। स्कूल व छात्रावासों के निरीक्षण के दौरान वे प्रमुखता से बच्चों से बात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज पहुँचकर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने विद्यालय परिसर का भ्रमण किया तथा शिक्षकों की संख्या व शाला संचालन के समय की जानकारी ली। उन्होंने छात्राओं से बात करते हुए पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है तथा स्कूल में शिक्षकों का व्यवहार कैसा है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि अपने परिवेश को साफ व स्वच्छ रखें तथा बदलते समय के साथ तकनीक का संयमित उपयोग करें, जिससे आपको अच्छी शिक्षा मिले और कुछ नया सीख पाए। कलेक्टर ने छात्राओं से कहा कि कोई भी बात अभिभावक व शिक्षकों से न छुपाएं तथा किसी के व्यवहार व आचरण से कोई परेशानी हो तो उसे तत्काल अवगत कराएं। उन्होंने स्कूल में पदस्थ शिक्षकों व कर्मचारियों से कहा कि छात्र-छात्राओं से शालीनतापूर्ण व्यवहार करें तथा उन्हें शिक्षा अनुकूल माहौल प्रदान करें ताकि जीवन में कुछ बेहतर करने की दिशा में अग्रसर हों। छात्राओं से उनकी रुचि के बारे में पूछते हुए कहा की आपको आत्मविश्वास होना चाहिए कि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं, डरना बिल्कुल नहीं है जिला प्रशासन भी आपके सहयोग व मार्गदर्शन के लिए हमेशा मौजूद है।


छात्र-छात्राओं को बांटे बिस्किट व चॉकलेट, तालियां बजाकर किया उनका उत्साहवर्धन

कलेक्टर कुंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास चांदो का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास अधीक्षक से छात्रावास में बच्चों की संख्या, उपलब्ध सुविधाएं, खेलकूद की सामग्रियां, पेयजल, भोजन, सीसीटीवी कैमरा के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर कुंदन कुमार ने छात्रावास में रह रही बालिका प्रतिभा से बात करते हुए पूछा कि उसे छात्रावास में क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं तथा किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है? प्रतिभा ने कलेक्टर को बताया कि छात्रावास में रहने में कोई समस्या नहीं है तथा हमारा पूरा ख्याल रखा जाता है। बच्चों के आत्मविश्वास से कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने प्रभावित होते हुए कहा कि आप सभी को यूं ही आगे बढ़ना है तथा जिंदगी में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी है। बालिकाओं से उनके लक्ष्य के बारे में पूछने पर बताया कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं और उनकी रूचि क्या है।इस दौरान उन्होंने छात्राओं के शयन कक्ष का भी अवलोकन किया और वहां लगे पर्दों को तत्काल बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास में पानी की व्यवस्था के लिए जनपद सीईओ को निर्देशित किया तथा मरम्मत व सुधार कार्य के लिए सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने को कहा। बच्चों ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक का अंत में अभिवादन भी किया और उन्हें पुनः छात्रावास आने का आग्रह भी किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!