बलरामपुर: कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह और जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील ने गणतंत्र दिवस के गरिमामयी आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेने जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन ग्राउंड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गणतंत्र दिवस की चल रही तैयारियों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री एक्का ने 26 जनवरी को पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस का अंतिम पूर्वाभ्यास किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने समारोह हेतु आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम एवं व्यवस्था की समीक्षा करते हुए ग्राउंड की साफ-सफाई, मंच व्यवस्था, लाइट, टेंट, बैठक व्यवस्था, साज-सज्जा एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा दिये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न विभागों द्वारा निकाले जाने वाले झांकियों के संबंध में जानकारी ली।
पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से यातायात तथा पार्किंग व्यवस्था की जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान सर्व संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।