महिलाओं एव बच्चों से की आत्मीय मुलाकात, मूलभूत सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
बलरामपुर: कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक विकासखंड कुसमी के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने हिंडाल्कोे द्वारा किए जा रहे उत्खनन के क्षेत्र, वाटर एटीएम तथा प्रभावित गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सामरी में वाटर एटीएम बंद होने के कारण हिंडाल्कोे के अधिकारी को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए तथा साथ ही जितने भी वाटर एटीएम अन्य स्थानों पर लगाए गए हैं, उन्हें भी ठीक कर सतत् रूप से निरीक्षण करने को कहा।तत्पश्चात् उन्होंने उत्खनन क्षेत्र का अवलोकन किया, जहां उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और श्रमिकों से बात कर उनका हालचाल जाना उन्होंने हिंडाल्कोे के अधिकारियों से कहा कि श्रमिकों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाए तथा श्रमिकों को सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने श्रमिकों से उनके वेतन, अंशदान व दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।
इसके बाद उन्होंने प्रभावित गांव टाटीझरिया का दौरा किया, जहां महिलाओं से बात कर उनको दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। महिलाओं से आत्मीय चर्चा के दौरान उन्होंने कलेक्टर को बताया कि वहां पेयजल की समस्या है तथा स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है। उन्होंने हिंडाल्कोे के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्रभावित गांव में शौचालय की व्यवस्था की जाए तथा टीम द्वारा इनका सर्वे कर मूलभूत जरूरतों को यथाशीघ्र पूरा किया जाए। प्रभावित गांव के लोगों के लिए सतत् स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएं तथा उनके लिए एक कैंप, अस्पताल में खोला जाए। साथ ही अधिकारियों से कहा कि बच्चों के लिए प्ले स्कूल तथा उन्हें जूता बैग व गर्म कपड़े उपलब्ध करवाएं। उन्होंने हिंडाल्को के काम से नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि सारी व्यवस्थाओं को आगामी 1 महीने में ठीक करा लें। उन्होंने एसडीएम, सीईओ तथा तहसीलदार को भी हिंडाल्को व ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुन उसका निराकरण करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ऑपरेशन) प्रशांत कतलम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजय किशोर लकड़ा, तहसीलदार उमा सिंह सहित विकासखण्ड स्तरीयस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।