अम्बिकापुर: कलेक्टर विलास भोसकर ने सोमवार को प्रयास आवासीय विद्यालय घंघरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री भोसकर ने सीधे छात्राओं से बात की और शैक्षणिक सहित आवासीय सुविधाओं की जानकारी ली। छात्राओं ने सहजता से कलेक्टर की समक्ष अपनी बात रखते हुए कंप्यूटर की संख्या और इंटरनेट की सुविधा को बढ़ाने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्मार्ट बोर्ड आदि की जरूरतों की जानकारी दी जिसपर कलेक्टर ने तुरंत ही सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को मांग अनुरूप सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। पेयजल की समस्या पर स्वयं संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री भोसकर ने पीएचई विभाग को दीर्घकालिक निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने ईई पीएचई को लगातार सर्वे कर स्वच्छ पेयजल के स्रोत खनन कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री भोसकर ने बच्चों की भोजन आदि व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों को मिलने वाले भोजन में गुणवत्ता को बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भोजन में गुणवत्ता से समझौता ना हो, इसका सख्ती से पालन हो। बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा साप्ताहिक परीक्षण किए जाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री डीपी नागेश एवं प्रयास विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकगण उपस्थित रहे।