जगदलपुर: कलेक्टर चंदन कुमार गुरुवार की सुबह शहर के डेंगू प्रभावित क्षेत्र महारानी वार्ड का औचक निरीक्षण कर नाली और कचरा सफ़ाई व्यवस्था का जायज़ा लिया। सफ़ाई व्यवस्था में लापरवाही के लिए निगम के सफ़ाई टीम के अधिकारी-कर्मचारी को व्यवस्था में आवश्यक सुधार कर नियमित नालियों की सफ़ाई करवाने के निर्देश दिए साथ ही कचरा का उठाव समय पर करने कहा।
आयुक्त नगर निगम को सफ़ाई कार्यों के लिए मानव संसाधन बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होने शहर में बढ़ते डेंगू के मामलों के देखते हुए सभी वार्डों में घर-घर सर्वे और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निगम आयुक्त को फ़ॉगिंग मशीन के माध्यम से दवाई का छिड़काव करने तथा कीचड़ नुमा स्थानों में चूने का छिड़काव करवाने कहा। निरीक्षण के दौरान रहवासियों से जल भराव, सफ़ाई व्यवस्था व कचरा उठाव के सम्बंध में चर्चा भी किए। कचरा उठाने वाले गाड़ी के चालक से नियमित रूप से वार्ड में कचरा उठाने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत उन्होने चंद्रशेखरवार्ड का भी निरीक्षण किया और डेंगू से प्रभावित मरीज़ के परिजनों से मुलाक़ात कर मरीज़ की तबियत की जानकारी ली । परिजन ने बताया कि उनकी दुकान गोल बाज़ार में है जहां पर सम्भावित मच्छर हो सकता है वहाँ पर दवाई का छिड़काव और सफ़ाई की आवश्यकता है।इस पर कलेक्टर ने तुरंत निगम आयुक्त को गोलबाज़ार7 में दवाई छिड़काव करवाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में आयुक्त नगर निगम दिनेश नाग, सीएमएचओ डॉक्टर आरके चतुर्वेदी, डॉक्टर बस्तिया, मलेरिया नियंत्रण अधिकारी सहित निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।