सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा एवं जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम ने मोहरसोप शासकीय उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया। पीडीएस दुकान में राशन वितरण किया जा रहा था। उन्होंने राशन सामग्री लेने आए ग्रामीण जनों से चावल, शक्कर, चना, नमक आदि की प्राप्ति की जानकारी ली। ग्रामीण जनों ने शक्कर एवं चना नियमित नहीं प्राप्त होने की जानकारी दी। उन्होंने दुकान संचालक के राशन वितरण की व्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त की तथा सभी पात्र हितग्राहियों को समय अवधि में राशन उपलब्ध कराने के कड़े निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने स्टॉक रजिस्टर, राशन कार्ड में वितरण किए गए राशन सामग्री का अवलोकन किया तथा स्टॉक रजिस्टर एवं राशन कार्ड में किए गए राशन वितरण का विवरण नियमित प्रविष्टि करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडीएस दुकान में चावल एवं अन्य सामग्रियों को व्यवस्थित रखने निर्देशित किया तथा साफ-सफाई व्यवस्था नियमित करने कहा है। उन्होंने दुकान संचालक को राशन की उपलब्धता के संबंध में ग्रामीण जनों को अवगत कराने निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मोहरसोप मनरेगा मद से बनाए गए कुए का भी निरीक्षण किया तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुआं को लकड़ी एवं छड़ आदि से ढांकने के लिए निर्देशित किया है।

इस दौरान डिप्टी कलेक्टर वहीदुर्रहमान, मनरेगा एपीओ डॉ. के एम पाठक, मंडल संयोजक श्री गुप्ता, मनरेगा महेंद्र कुशवाहा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!