सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा एवं जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम ने भ्रमण के दौरान प्रतापपुर ब्लॉक के प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र पीपरपारा सोनगरा का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने स्कूल पहुंचकर छात्रों एवं शिक्षकों की संख्या एवं उपस्थिति की जानकारी ली। शिक्षकों की अनुपस्थिति देखकर कलेक्टर ने प्रधान पाठक पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के कड़े निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधान पाठक से बच्चों के पढ़ाई के संबंध में भी जानकारी ली तथा गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने निर्देशित किया एवं सभी शिक्षकों को समय पर उपस्थित रहकर अध्यापन सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने मध्यहान भोजन की गुणवत्ता एवं मीनू की जानकारी ली तथा मीनू अनुसार गुणवत्ता युक्त भोजन प्रदान करने निर्देशित किया।
कलेक्टर ने पढ़ाया बच्चों को गणित
कलेक्टर सुश्री आरा ने शिक्षकों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बच्चों से शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जा रहे विषयों की जानकारी ली तथा स्वयं बच्चों को गुणा, भाग जैसे गणित पढ़ाया। बच्चों ने कलेक्टर को अपने बीच पाकर प्रसन्नता प्रकट की। उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। प्रधान पाठक को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने एवं नियमित टेस्ट लेने निर्देशित किया। उन्होंने स्कूल परिसर में स्थित बोरिंग के सामने साफ-सफाई रखने एवं सोख्ता गड्ढा खोदने निर्देशित किया।
आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पीपरपारा सोनगरा का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों, गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को प्रदाय की जाने वाली रेडी टो ईट फूड एवं अन्य पोषण आहार की जानकारी ली तथा निर्धारित मापदंड अनुसार सभी को रेडी टू ईट प्रदाय करने निर्देशित किया। उन्होंने हीमोग्लोबिन की जांच नियमित करने निर्देशित किया है।