बलरामपुर: कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान सहायक संचालक उद्यान पतराम सिंह सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजुद रहे। इस रथ के माध्यम से प्रत्येक ग्रामों में पहुंचकर फसल बीमा के संबंध में बैनर-पोस्टर तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर सभी किसानों तक फसल बीमा की जानकारी दी जाएगी, जिससे अधिक से अधिक किसान फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं। पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप वर्ष 2023-24 में रबी मौसम के जिले के समस्त विकासखण्डों में पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई है। उद्यानिकी खेती करने वाले जिले के किसान अपने फसल का बीमा 31 दिसंबर 2023 तक करा सकते हैं। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक पतराम सिंह ने बताया कि उद्यानिकी फसल जैसे टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज एवं आलू फसल हेतु पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई है। इस योजना में ऋणी कृषक(भू-धारक एवं बटाईदार) तथा अऋणी कृषक लाभ ले सकते हैं। कृषकों को बीमा कराने हेतु फसलों के अनुसार निर्धारित ऋणमान का 5 प्रतिशत् प्रीमियम कृषक अंश राशि के रूप में जमा करना होगा। रबी मौसम के दौरान किसी भी प्रकार के अधिक वर्षा, ओलावृष्टि, अधिक तापमान, सूखा, बिमारी अनुकूल मौसम की नौबत आती है तो फसल बीमा के अनुसार किसानों को मुआवजा दिया जाता है। रबी मौसम के लिये बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गई है। निर्धारित सीमा में उद्यानिकी फसलों का बीमा स्वयं ऑनलाइन अथवा लोक सेवा केन्द्रों तथा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया के अधिकृत प्रतिनिधियों से भी बीमा करा सकते हैं। साथ ही इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु उद्यान विभाग के विकासखंड स्तरीय अधिकारी बलरामपुर पलिस राम (9165507130), रामचन्द्रपुर राहुल पैकरा(7415007531), वाड्रफनगर जगजीत कुमार खलखो (9926556059), त्रिवेन्द्र राम साण्डे(9340217036), शंकरगढ़ नरायण साहू(7000979497), कुसमी प्रेमसागर राम (8959713791)से सम्पर्क कर सकते है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!