कोरिया: कलेक्टर ने जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत संबंधित विधायकों के अनुशंसा पर 33 लाख 52 हजार 500 रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत मुरमा के देवखोल चकोड़ाडाड़ के पास आर0सी0सी0 पुलिया निर्माण कार्य व ग्राम पंचायत अमरपुर मेन रोड़ से जमुना साहू के घर की ओर सी.सी. सड़क निर्माण कार्य शामिल है। प्रत्येक निर्माण कार्य हेतु 5 लाख 20 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
इसी तरह विकासखण्ड खड़गवां के बड़ा बजार चिरमिरी में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में ब्लड बैंक की स्थपना हेतु 23 लाख 12 हजार 500 रूपये तथा बड़ा बजार चिरमिरी सतनाम भवन के पास शेड़ निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 50 हजार की राशि स्वीकृत की गई है। कलेक्टर ने संबंधित क्रियान्वयन एजेंसियों को निर्धारित समय-सीमा में कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!