बलरामपुर: विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में निर्वाचन संबंधित नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने बिंदुवार निर्वाचन कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आगामी निर्वाचन के तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने निर्वाचन संबंधित अधिकारियों की बैठक में कहा कि जिले में द्वितीय चरण में 17 नवम्बर दिन शुक्रवार को मतदान होना है, इसलिए आप सभी अधिकारी मतदान संबंधी सभी कार्यों को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने मतदान सामग्री के वितरण के लिये की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी लेते हुऐ सभी आवश्यक तैयारियां जल्द पूर्ण करने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सामग्री वितरण के दिन किसी भी प्रकार की समस्या न हो उसके अनुरूप सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो इसके लिए जरूरी इंतजाम समय से पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मतदान सामग्री वितरण के दिन मतदान सामग्री वितरण स्थल व मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों में आवश्यक चिकित्सा सुविधा तथा मतदान दलों को चिकित्सा किट मुहैया उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही मतदान सामग्री वितरण स्थल पर वाहनों की पार्किंग हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए रूट चार्ट के संबंध जानकारी लेते हुए शीघ्र रूट चार्ट तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मतदान केंद्रोें में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उन्होंने पोस्टल बैलेट, दिव्यांगजनों तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र आयु के मतदाताओं के होम वोटिंग के लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित कर लेने के निर्देश भी दिये। बैठक में कलेक्टर ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप गतिविधियों के आयोजन के संबंध में जानकारी ली साथ ही शत-प्रतिशत मतदान हेतु लगातार स्वीप गतिविधियों का संचालन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला स्तरीय मीडिया अनुप्रमाणन एवं मॉनिटरिंग समिति के सदस्यों एवं नोडल अधिकारियों से प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक, सोशल मीडिया में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए उन्होंने निर्वाचन से जुड़े सभी आधिकारियों से निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों को त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर कलेक्टर एस. एस. पैकरा, भागवत जायसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर आर.एन. पाण्डेय, रूचि शर्मा, डिप्टी कलेक्टर, रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!