बलरामपुर: दीपावली पर्व को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने नगर पंचायत और नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मिट्टी के दीये विक्रय हेतु आने वाले कुम्हारों और अंचल के ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि दीपावली के अवसर पर कुम्हार और ग्रामीण मिट्टी के दीये बनाकर बाजार में बेचने के लिए लाते हैं, ऐसे में उन्हें विक्रय के दौरान किसी प्रकार का कर न लगे।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि आमजनों को मिट्टी के दीयों का अधिक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाए ताकि पर्यावरण-संवेदनशील पर्व मनाया जा सके और कुम्हारों को आर्थिक संबल मिल सके। कुम्हारों के लिए विशेष व्यवस्था करने और उन्हें विक्रय में सुविधा देने के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया गया है।