बलरामपुर: जिले में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड को देखेत हुए कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने आमजनों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी और जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को चौक-चौराहों तथा विभिन्न आबादी वाले सार्वजनिक स्थलों पर आवश्यकतानुसार अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान गिर रहा है, जिसके चलते शीतलहर का प्रकोप जारी है और आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट होने की आशंका जताई जा रही है। कलेक्टर श्री एक्का ने नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत, बड़े कसबे और आबादी वाले स्थान जैसे बस स्टैण्ड, चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था तत्काल करने को कहा है। कलेक्टर श्री एक्का के निर्देश पर जिले के सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के सार्वजनिक स्थलों पर आमजनों की सुविधाओं को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री एक्का ने कहा है कि ठण्ड की स्थिति को देखते हुए अलाव जलाकर ठंड से बचें तथा लकड़ी की खपत को कम करने के लिए गोबर से बने उपले और गोबर लकड़ी का इस्तेमाल करें। साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहने और अलाव का उपयोग करें। इस बदलते मौसम में थोड़ी सावधानी बरतें अपने व परिजनों की सेहत का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य का खास तौर पर ख्याल रखने की सलाह दी है।