बलरामपुर: आगामी 15 अगस्त को जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर  रिमिजियुस एक्का ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को अलग-अलग दायित्व सौंपे। साफ-सफाई, शामियाना-टेंट, कुर्सी, माइक, बैरीकेट, पेयजल, शौचालय, आमंत्रण पत्र, साज-सज्जा एवं ध्वजा पताका, परेड की व्यवस्था आदि के लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी सौंपी।

कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र हेतु का चयन करने, शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने, अंतिम तैयारी के पूर्व रिहर्सल सहित सभी आवश्यक तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेना जीमल, अपर कलेक्टर इन्द्रजीत बर्मन, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!