बलरामपुर: कलेक्टर रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान केन्द्र की व्यवस्था एवं वल्नरेबिलिटी मैपिंग के संबंध में सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली गई।
कलेक्टर श्री एक्का ने कहा कि निर्वाचन में सेक्टर अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विधानसभा निर्वाचन के दौरान सभी ने अपने दायित्व का निर्वहन किया है। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए सभी सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि 08 फरवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, स्पष्ट और शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन के लिए व्यवस्था का सुदृण होना जरूरी है, इसके लिए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में सहायक प्रोग्रामर द्वारा मतदान के सुगम संचालन हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने मतदान पूर्व, मतदान दिवस के एक दिन पूर्व, मतदान दिवस व मतदान समाप्ति तक सेक्टर अधिकारियों के दायित्वों को बताया। साथ ही वेब कास्टिंग, ईवीएम मशीनों के प्रचार-प्रसार, मॉक पोल, वोटर स्लिप वितरण, फॉर्म-17 भरने के लिए ध्यान रखने योग्य बातें तथा विभिन्न प्रपत्रों के भरने के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही बताया कि लोकसभा निर्वाचन में भी 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कर सकेंगे।बैठक में संयुक्त कलेक्टर अमित श्रीवास्तव, सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे।