बलरामपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में सुचारू रूप से धान खरीदी खरीदी हो तथा धान उठाव व मिलिंग में सभी राईस मिलर्स का अपेक्षित सहयोग मिलें, उक्त आशय से कलेक्टर कुंदन कुमार ने जिले के सभी राइस मिलरों के साथ बैठक कर उन्हें शासन की मंशा से अवगत कराया। उन्होंने खाद्य अधिकारी से विकासखंडवार मिलर्स की संख्या, सबसे अधिक धान की आवक वाले क्षेत्रों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी ली। कलेक्ट कुमार ने कहा कि मिलर से बारदाना कलेक्शन 25 नवंबर के पूर्व पूर्ण करा लिया जाए तथा सभी मिलरों को मिल का पंजीयन कराने के निर्देश दिए। फोर्टीफाइड राइस तथा एफसीआई को दिए जाने वाले चावल की गुणवत्ता तथा उसके अनुरूप खरीदी कराने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने को कहा। इस दौरान कलेक्टर श्री कुमार ने मिलरों की समस्याएं भी सुनी तथा उनका शीघ्र निराकरण करने की बात कही। मिलरों द्वारा वैकल्पिक रूप से संग्रहण केंद्र खोलने की मांग की गई है, जिस पर कलेक्टर ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि नियमानुसार हरसंभव सहयोग जिले के राइस मिलर्स को दिया जाएगा। तत्पश्चात कलेक्टर ने सहकारी बैंकों के प्रबंधकों से भी धान खरीदी के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा कहा कि किसानों को समय पर तथा नियमित भुगतान हो, यह सुनिश्चित किया जाए। बैंकों में अधिक भीड़ ना हो शाखा प्रबंधक इसका ध्यान रखें तथा शाखाओं का यथासंभव विकेंद्रीकरण भी किया जाए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!