सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा एवं जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम ने जिले के दूरस्थ क्षेत्र विशेष पिछड़ी पंडो जनजाति ग्राम बैजनपाठ पहुंचकर चौपाल लगाई। उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकर हाल-चाल, मांग एवं विभिन्न प्रकार के समस्याओं को जाना। ग्रामीणों ने बिजली, पानी, राशन कार्ड एवं पेंशन संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने राशन कार्ड एवं पेंशन संबंधी समस्याओं को गंभीरता से लेकर अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए तथा जहां बिजली की समस्या है उस टोला पारा में सोलर लाइट की व्यवस्था हेतु सर्वे कर समस्या निराकरण करने निर्देशित किया।

कलेक्टर सुश्री आरा ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में गांव वालों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने गांव वालों से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने, बच्चों को स्कूल भेजने समझाइश दी। कलेक्टर ने कोरोना महामारी से बचने के लिए शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा डोर टू डोर, टीकाकरण केंद्र , स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 पहला, दूसरा एवं दूसरा डोज लगाने के पश्चात जिनका 6 माह पूर्ण हो गए हैं की जानकारी ली। उन्होंने सभी पंडो जनजाति समूह की पात्र महिला पुरुष एवं बच्चों को कोरोना महामारी के संबंध में जानकारी दी तथा कोरोना के महामारी से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के अंधविश्वास, भ्रांतियां, डर भय को छोड़कर वैक्सीन लगाने प्रेरित किया।

विभिन्न भ्रांतियों को छोड़ सरपंच ने लगाई कोविड-19 वैक्सिन, गांव वालों को किया वैक्सीन लगाने आग्रह –

कलेक्टर इफ्फत आरा एवं लीना कोसम ने बैजनपाठ पहुंच कर गांव वालों से बड़े ही सरलता एवं सहजता से बात की। उन्होंने कोरोना महामारी से बचने शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अमला, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर कोविड-19 वैक्सीन लगाया जा रहा है की जानकारी दी तथा सभी पात्र ग्रामीण जनों से पहला दूसरा डोज तथा प्रिकॉशन बूस्टर डोज वैक्सीन लगाए जाने के संबंध में अवगत हुई। उन्होंने ग्रामीण जनों से अंधविश्वास, विभिन्न प्रकार के भ्रांतियों, डर एवं भय को छोड़कर कोविड-19 वैक्सिन लगाने समझाइश देकर प्रेरित किया। इस दौरान चौपाल में उपस्थित सरपंच फूलसाय पंडो ने वैक्सीन लगाया तथा सभी गांव वालों को निसंकोच सभी प्रकार के अंधविश्वास, भ्रांतियों को छोड़कर बिना डर भय के वैक्सीन लगाने आग्रह किया। कलेक्टर ने सूची में मिलान कर सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लगाने निर्देशित किया है।

इस दौरान डिप्टी कलेक्टर वहीदुर्रहमान, मनरेगा एपीओ डॉ. के एम पाठक, मंडल संयोजक श्री गुप्ता, मनरेगा महेंद्र कुशवाहा, सरपंच, सचिव एवं एवं गांव वासी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!