अंबिकापुर: लोकसभा निर्वाचन के तहत कार्यों के संपादन हेतु विभिन्न तरह की मॉनिटरिंग इकाइयां काम कर रही हैं। निर्वाचन कार्यों के व्यवस्थित संचालन का जायजा लेने कलेक्टर  विलास भोसकर ने सोमवार को नवीन कंपोजिट बिल्डिंग में स्थित एमसीएमसी कक्ष, शिकायत शाखा, वाहन शाखा, व्यय शाखा, कंट्रोल रूम, सी विजिल कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं कक्षों का अवलोकन कर निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों की नोडल अधिकारियों से जानकारी ली और हर शाखा की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा। 

इस निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एमसीएमसी कक्ष में सोशल मीडिया इकाई के साथ बैठकर सोशल मीडिया में संभावित प्रत्याशियों के अकाउंट्स और एमसीसी उल्लंघन के मामलों की निगरानी की प्रक्रिया को देखा। उन्होंने वाहन शाखा में वाहनों के अधिग्रहण और आबंटन,  कंट्रोल रूम में स्थिति सी विजिल में आई एमसीसी उल्लंघन की शिकायतों, एनजीआरएस में लोगों के आवेदनों, और सिंगल विंडो सिस्टम में अनुमतियों की संबंधित नोडल अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!