अम्बिकापुर: कलेक्टर कुन्दन कुमार ने गुरुवार को दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने एयरपोर्ट उन्नयन कार्य के सभी कार्य आगामी नवम्बर माह तक पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग, रन-वे, पेरीमीटर, वाच टावर, एप्रोन आदि का सघन निरीक्षण कर अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने एयरपोर्ट के अन्य कार्य को समय-सीमा में पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग के एक एसडीओ को केवल एयरपोर्ट उन्नयन कार्य की देख-रेख के लिए ही डयूटी लगाने के निर्देश दिए। श्रमिकों की संख्या 100 से 150 तक श्रमिकों की संख्या बढाने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो अच्छे काम करने वाले ठेकेदार और कर्मचारी है उन्हीं को काम दें। उन्होंने पेरीमीटर और पेरीमीटर लाइट के लिए टेंडर लगाने कहा। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि डीजीसीए के ऑब्जर्वेशन को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यकताओं को पूरा करें। कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री वाल के काम को जल्द से जल्द पूरा कराएं। उन्होंने चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सभी कर्मचारियों के पहचान पत्र बनाने व पुलिस को सख्त निगरानी के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, एसडीएम प्रदीप साहू सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!