बलरामपुर: कलेक्टर राजेंद्र कटारा एवं जिला पंचायत सीईओ रेना जमील ने बलरामपुर मुख्यालय में स्थित जिला ग्रंथालय का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पढ़ाई कर रहे युवाओं से ग्रन्थालय से जुड़े सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर चर्चा की। कलेक्टर ने पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र से बातचीत की इस दौरान छात्र दयासिंधु सिंह द्वारा बताया गया कि संविधान विषय का अध्ययन कर रहा हूं। कलेक्टर ने भारतीय संविधान को व्यवहारिक तरीके से कैसे समझें एवं लंबे अंतराल के लिए कैसे याद रखें इस बारे में बताया। उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि कॉनसेप्ट क्लीयर करते हुए पढ़ाई करें। उन्होंने आगामी पीएससी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं भी दी। कलेक्टर ने ग्रंथालय में उपस्थित ग्रंथपाल से प्रतियोगी परीक्षाओं, विभिन्न कोर्स की पुस्तकों की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही ग्रंथालय के सुव्यवस्थित संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है।
गौरतलब है कि जिले में विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए ग्रन्थालय की सुविधा दी गई है। जहां प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं निर्धारित समयावधि में पुस्तकालय का लाभ ले रहे हैं। कलेक्टर ने ऑफिसर क्लब, लाईवलीहुड कॉलेज का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही ऑफिसर क्लब की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री कटारा ने भेलवाडीह में सक्षम भवन के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने अधूरे भवन के निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इसके लिए जरूरी संसाधन और प्रयास समयबद्ध तरीके से किए जाएं। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर अमित श्रीवास्तव, तहसीलदार तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।