बलरामपुर: जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के प्रभारी से वहाँ की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों से बातचीत कर दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा। कलेक्टर ने कहा कि भारत सरकार की पहल पर जनजातीय बच्चों को आदर्श वातावरण में शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए एकलव्य विद्यालयों की स्थापना की गई है। आवासीय विद्यालय में बच्चे प्रतिभावान हैं और वे बहुत ही लगन के साथ पढ़ाई करते हुए हर क्षेत्र में आगे बढ़ेे और अपने माता-पिता के आशाओं को पूरा करें। कलेक्टर ने कहा कि अनुशासन बना रहेगा तो सफलता अवश्य मिलेगी। सभी विद्यार्थी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें। इस दौरान कलेक्टर श्री कटारा ने क्षेत्रान्तर्गत हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का अवलोकन कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को कहा।
इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करुण डहरिया, तहसीलदार, एकलव्य आवासीय विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।