सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा ने रामानुजनगर तहसील के ग्राम त्रिपुरेशवरपुर पहुंच कर पटवारियों द्वारा किए जा रहे गिरदावरी कार्य का अवलोकन कर निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों द्वारा बोए गए फसल के वास्तविक रकबे का खसरा एवं नक्शा का मिलान किया एवं राजस्व अमले से गिरदावरी के संबंध में जानकारी ली तथा त्रुटि रहित गिरदावरी कर सही प्रविष्टि करने के निर्देश दिए जिससे धान खरीदी के समय किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने राजस्व अमला को किसानों एवं खातेदारों की उपस्थिति में गिरदावरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एसडीएम तहसीलदार को गिरदावरी कार्य में पटवारी के साथ-साथ पंचायत सचिव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य करने सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने राजस्व अभिलेखों की शुद्धता, नक्शा बटांकन आदि कार्य सावधानी से करने निर्देशित किया जिससे धान खरीदी वक्त सुगमता हो सके तथा किसी प्रकार की लापरवाही ना करने के कड़े निर्देश दिए हैं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, एसडीएम श्री उत्तम रजक, जनपद सीईओ संजय राय, डॉक्टर के एम पाठक, तकनीकी सहायक एवं वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।


आवर्ती चराई गौठान की निरीक्षण

कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान गणेशपुर आवर्ती चराई गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान की आधारभूत संरचना की जानकारी ली तथा गौठान के आधारभूत संरचना के कार्य को शीघ्र पूर्ण कर गोबर खरीदी के कार्य प्रारंभ करने वन विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने पशुपालकों से भी चर्चा की तथा गोबर विक्रय हेतु मार्गदर्शन दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!