सूरजपुर: जिले के कलेक्टर  एस जयवर्धन द्वारा औद्योगिक क्षेत्र नयनपुर-गिरवरगंज स्थित बॉयल्ड राइस मिल पर आधारित इकाई मेसर्स अमन एग्रोइंडस्ट्रीज, बॉयोमॉस पर आधारित 10 मेगावाट का इकाई मेसर्स इन्द्रापावरजेन प्रा0लि0 एवं टी0एम0टी0बार पर पर आधारित इकाई मे0यू0बी0वेंचर्स प्रा0लिमि0 का निरीक्षण कर इकाइयों की समस्या एवं स्थानीय रोजगार के संबंध में इकाई संचालको से चर्चा की गई, तत्पश्चात् नवीन औद्योगिक क्षेत्र, जूर में उद्योग विभाग को आवंटित भूमि का स्थल निरीक्षण कर भूमिका विकास हेतु एवं राष्ट्रीय मार्ग तक वैकल्पिक पहुँच मार्ग का सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु तहसीलदार, भैयाथान एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सूरजपुर के महाप्रबंधक, प्रबंधक एवं राजस्व अधिकारी तथा ग्राम-जूर के सरपंच एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!