बलरामपुर: कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने रामचंद्रपुर विकासखण्ड के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कलेक्टर ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदान केंद्रों का गहन परीक्षण किया और विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


कलेक्टर श्री एक्का ने विकासखण्ड रामचंद्रपुर के ग्राम बुलगांव, नेहरूनगर एवं चंद्रनगर के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाता सूची का परीक्षण किया और वहां उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन के कार्य को प्राथमिकता, सजगता एवं नियमानुसार करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ, सुपरवाईजरों व निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों से चुनाव पूर्व तैयारियों के संबंध में जानकारी ली तथा नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शत-प्रतिशत जोड़ने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने बीएलओ और सुपरवाईजर से 17 साल से ऊपर के विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतकों का नाम काटने और नव वधुओं को सम्मानित करने तथा सभी आवश्यक संशोधन की प्रक्रिया के संबंध में निर्देश दिए।


इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गौतम सिंह, तहसीलदार, जिला निर्वाचन के कर्मचारी एवं संबंधित पटवारी, ग्राम सचिव उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!