अम्बिकापुर: राज्य शासन के मंशानुरूप रोड निर्माण कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से कहां कलेक्टर कुंदन कुमार ने लुण्ड्रा जनपद में पीडब्ल्यूडी के द्वारा बनाये जा रहे धौरपुर-लुण्ड्रा-रघुनाथपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य नही होने के कारण नाराजगी जताते हुए खुद सड़क में उतरकर मटेरियल का सैम्पल कलेक्ट कराया। कुल 3 जगह से सड़क निर्माण के सैम्पल लिए गए तथा जांच के लिये लैब भेजा गया। रोड निर्माण में प्रथम दृष्टया लापरवाही की बात सामने आने पर निर्माण कार्य में संलग्न दोनो उप अभियंताओं की सैलरी रोकने तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित ग्रामीणों से रोड निर्माण कार्य के संबंध में पूछ-ताछ की। ग्रामीणों ने गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने का निवेदन किया। कलेक्टर ने रोड में उड़ते धूल और बिखरे गिट्टी के चलते किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से सड़क निर्माण के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!