अम्बिकपुर: कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बुधवार को बतौली जनपद के आदर्श गोठन तरागी का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने गोठान में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, बाड़ी विकास, मुर्गीपालन सहित रीपा के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेकर प्रगति का अवलोकन किया। उन्होंने गोठान में उद्यानिकी विभाग द्वारा की जा रही बाड़ी विकास का निरीक्षण करते हुए गोठान में बड़े पैमाने पर जमीन खाली पड़े रहने पर उद्यानिकी विभाग अधिकारियों को फटकार लगाते हुए खाली पड़े तमाम जमीन को बाडी विकास में उपयोग कर समूह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गोठान में अधिक से अधिक बाड़ी विकास कर आयमूलक सब्जी की खेती हेतु समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करने तथा बीज उत्पादन में उनकी पंजीयन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीज उत्पादन में पंजीयन होने से महिलाओं को फायदा मिलेगा। कलेक्टर ने गोठान में निर्मित डबरी में समूह की महिलाओ द्वारा की गई मछली पालन का निरीक्षण कर समय-समय पर जाल चलवाते रहने के निर्देश दिए ताकि मछलियों का वजन तेजी से बढ़े। उन्होंने डबरी का गहरीकरण कराकर मेड में चारो ओर ड्रेगन फ्रूट के पौधे लगने के निर्देश उद्यान विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही बाड़ी में परवल और करेला की खेती व्यवसायिक तरीके से शुरू करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ड्रिप इरिगेशन सिस्टम से करेला की खेती का निरीक्षण के दौरान पौधों की सही तरीके से देखभाल तथा किट नाशक का छिड़काव करने के निर्देश दिए। गोठान में एक सोलर पंप में पानी कम निकलने की जानकारी मिलने पर उन्होंने जनपद सीईओ को इरेजर पाइप डलवाकर ठीक कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की जानकारी लेते हुए नियमित गोबर खरीदी करने तथा समय पर वर्मी कम्पोस्ट के सैम्पल प्रयोगशाला भेजने के निर्देश दिये। गोठान के सुव्यवस्थित संचालन एवं साफ सफाई के लिए ग्राम पंचायत सचिव को जरूरी निर्देश दिए। समूह की महिलाओं ने बताया है कि गोबर खरीदी से उन्हें 34 हजार 164 रुपये का लाभांश मिला है। बाड़ी विकास के तहत जिमीकंद और शकरकंद बेचकर 38 हजार रुपये कमाई की गई है।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, जनपद सीईओ विजय नारायण श्रीवास्तव सहित कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!