
सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा ने सूरजपुर भैयाथान रोड, भैयाथान प्रतापपुर रोड, भैयाथान राजपुर रोड, धनवार बनारस अंबिकापुर के खराब एवं गड्ढे हुए सड़क मार्ग का सड़क मार्ग का दौरा कर निरीक्षण किया तथा पीडब्ल्यूडी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को खराब हुए सड़क को शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम दीपिका नेताम, पीडब्ल्यूडी मुख्य कार्यपालन अभियंता महादेव लहरें, एसडीओ हर्षद साहू सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को आम जनता को आवागमन में परेशानी ना हो ध्यान में रखते हुए खराब सड़क एवं गड्ढे हुए हैं पिचिंग कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम रवि कुमार सिंह एवं संबंधित पटवारी की उपस्थिति में लटोरी तहसील कार्यालय हेतु भूमि चिन्हांकन शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए ।