सुरजपुर: कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवनगर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिश्रामपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 वार्ड बनाए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया कार्य की प्रगति देख प्रशंसा की तथा सही समय में पूर्ण कर बेड सहित अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ सिंह ने अस्पताल परिसर को साफ सफाई रखने एवं परिसर को बाउंड्री वॉल करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए क्षेत्र के पात्र व्यक्ति जिनका पहला एवं दूसरा डोज नहीं लगा है उन्हें डोर टू डोर जाकर वैक्सिंन लगाने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने कोरोना वैक्सीन का महा अभियान कार्यक्रम जिले में संचालित हो रहा है। जिन पात्र व्यक्तियों का वैक्सीन लगना शेष है मुनादी कर आवश्यक जानकारी देने के लिए कहा है जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। उन्होंने कोरोना के नियंत्रण एवं बचाव के लिए हमेशा सतर्क एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिए। कोरोना के निर्धारित गाइडलाइन का पालन करने कहा। उन्होंने वैक्सीनेशन भ्रामक एवं अफवाह फैलाने वालों को समझा कर जागरूक करने कहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!