सूरजपुर: कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह भ्रमण के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र छतरंग का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कर्मचारियों की संख्या, चिकित्सा व्यवस्था , संस्थागत प्रसव की जानकारी ली। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्र में रहकर चिकित्सीय सेवा देने के लिए चिकित्सा स्टाफ को प्रोत्साहित कर निरंतर बेहतर चिकित्सा सुविधा ग्रामीण जनों को उपलब्ध कराने कहां है। उन्होंने संस्थागत प्रसव के लिए बनाए जा रहे हैं प्रसूता कक्ष को पूर्ण करने ठेकेदार को निर्देश दिए। कलेक्टर ने क्षेत्र के लोगों को आपातकालीन समय में बेहतर चिकित्सा का लाभ मिले उसे ध्यान में रखकर गाड़ी उपलब्ध कराने सीएमएचओ को निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, डीएफओ मनीष कश्यप, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अमला मौजूद थे।

इस दौरान उन्होंने पटवारी कार्यालय, पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया तथा पटवारी कार्यालय अभिलेखों का जांच कर बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!