अम्बिकापुर: कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सोमवार को मैनपाट जनपद के कमलेश्वरपुर, बंदना और राजापुर गोठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गोठान में कई संरचनाओं तथा बागवानी आदि के लिए उपयुक्त स्थल का चयन कर योजनाबद्ध तरीके से विकसित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरपंच, सचिव एवं ग्रामीणों से पेंशन, राशन, राजस्व संबंधी समस्याओं से अवगत हुए। कलेक्टर ने बन्दना की पटवारी सुश्री प्रेमा सिंह के द्वारा जन समस्या शिविर में प्राप्त फौती नामांतरण प्रकरण के निराकरण में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश तहसीलदार को दिए।

कलेक्टर ने सबसे पहले कमलेश्वरपुर गोठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गोठान के बगल की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को हटाने कहा। उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि गोठान ग्रामीण आजीविका संवर्धन के साथ मवेशियों के आश्रय स्थल भी रहेगा। यहां समूह की महिलाएं को रोजगार मिलेगा। शासन के मंशा को साकार करने के लिए सबका सहयोग जरूरी है। कमलेश्वरपुर गोठान करीब 4 एकड़ में फैला है। यहां पूजा और खुशी नाम की सब सहयता समूह की महिलाएं गोबर खरीदी और वर्मी खाद निर्माण का कार्य कर रही है। बन्दना गोठान के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मविशियों के लिए 3 एकड़ में चारागाह विकसित करने, अजोला टैंक बनाने तथा रीपा के तहत मल्टी ग्रेन इकाई निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने बन्दना गोठान में चोरी की घटना को टोकने के लिए सरपंच को ग्रामीणों की बैठक लेकर समझाइश देने कहा। गोठान में ललिता और चंदा समूह की महिलाओं द्वारा उत्तम गुणवत्ता के वर्मी खाद निर्माण किया जा रहा है जिसकी कलेक्टर ने सराहना की। कलेक्टर ने बताया कि समिति में वर्मी खाद विक्रय के लिए किसानों का पर्ची कटेगा। किसान पर्ची लेकर सीधे गोठान से खाद का उठाव करेंगे।


राजापुर गोठान का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने गोठान में बड़े साइज के कदम के पेड़ लगाने तथा चारागाह में नेपियर घास लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पेंशन, राशन मिलने में बुजुर्गों को दिक्कत होने पर बैंक सखी के माध्यम से सीधे घर मे पेंशन पहुंचाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जिनका आधार कार्ड नहीं बना है उनके लिये विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान तहसीलदार शशिकांत दुबे, जनपद सीईओ जयगोविंद गुप्ता, वैज्ञानिक डॉ प्रशांत शर्मा सहित उद्यान, कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!