सूरजपुर: कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने जिले के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित छतरंग बालक छात्रावास पहुंच कर बच्चों से बड़े सरलता एवं आत्मीयता से संवाद की। बच्चों ने कलेक्टर को अपने बीच पाकर खुश हुए। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के संबंध में बातचीत कर निरंतर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर डॉ सिंह ने हॉस्टल में लगे पंडित जवाहरलाल नेहरू, एपीजे अब्दुल कलाम, चंद्रशेखर आजाद एवं भगत सिंह के फोटो देख बच्चों से पूछा यह कौन है । बच्चों ने मुस्कुराते हुए नाम बताया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, डीएफओ मनीष कश्यप जिला पंचायत सीईओ राहुल देव सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अमला मौजूद था।

इस दौरान कलेक्टर ने साफ सफाई रखने, खिड़कियों में जाली लगाने छात्रावास अधीक्षक को निर्देश दिए। उन्होंने भोजन, पानी, शौचालय, बिजली व्यवस्था आदि दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!