बलरामपुर: संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया गया। शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। जनदर्शन में मांग और शिकायत के संबंध में 35 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों का अवलोकन कर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने संबंधित अधिकारियों आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनदर्शन में ग्राम कुंदी निवासी रामनेवाज के द्वारा धान बोनस राशि के संबंध में, ग्राम मगाजी निवासी धीरेन्द्र के द्वारा वन भूमि पट्टो के संबंध में, ग्राम डबरा निवासी अनिल के द्वारा जमीन जांच करने, विष्णु ग्राम कुन्दी धान का बोनस राशि, ग्राम हरदीबहारा निवासी शुक्ला के द्वारा वन भूमि पट्टे के संबंध में, ग्राम बसंतपुर निवासी बालगोदन के द्वारा धान का बोनस राशि के संबंध में, ग्राम रामपुर निवासी बिनोद एवं नन्दू यादव के द्वारा वर्ष 2021-22 एवं 23 के सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा ऑडिट के संबंध में, ग्राम पशुपतिपुर निवासी संगीता के द्वारा बांस ट्री गार्ड निर्माण करने के संबंध में तथा अन्य विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गये थे। प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री एक्का ने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।