बलरामपुर: शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से जनदर्शन आयोजन किया जाता है। इस आशय से संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय जनदर्शन में कलेक्टर विजय दयाराम के. तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव ने आमजनों की समस्याओं को सुना तथा निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
जनदर्शन में कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें मजदूरी भुगतान नहीं करने, फर्जी नामांतरण, रोजगार उपलब्ध कराने, शेड निर्माण, धान के रकबा का सुधार करने, फर्जी पट्टा बनवाने, वेतन भुगतान करने, वन भूमि पट्टा प्रदान करने, नवीन धान खरीदी केन्द्र खोलने, बांध डूब क्षेत्र का मुआवजा राशि प्रदान करने, आर्थिक अनुदान राशि प्रदान करने, पुलिया निर्माण, सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए थे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते शीघ्र निराकरण करने के दिये निर्देश।