बलरामपुर: शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से जनदर्शन आयोजन किया जाता है। इस आशय से संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय जनदर्शन में कलेक्टर विजय दयाराम के. ने आमजनों की समस्याओं को सुना तथा निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
आज आयोजित जनदर्शन में कुल 08 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम बुलगांव निवासी धर्मदेव द्वारा राशन कार्ड बनवाने, बलरामपुर के डौरा निवासी जगरनाथ द्वारा अपने पुत्री की जाति प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध, उमेश द्वारा जाति प्रमाण पत्र के संबंध में विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के रामानुजगंज निवासी रविन्द्र राम द्वारा वनभूमि पट्टा प्रदाय करने, सहित राजस्व संबंधित विभिन्न प्रकरणों के निराकरण के लिए जनदर्शन में आवेदकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्र निराकरण करने के दिये निर्देश।