कोरिया: कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना के औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था दिखने पर कलेक्टर ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाई। कलेक्टर ने सीएचसी में ओपीडी, आईपीडी, ड्रेसिंग एवं माइनर आपरेशन कक्ष, प्रसव कक्ष, इंजेक्शन रूम, एक्स रे लैब और आई ऑपेरशन कक्ष का अवलोकन किया। स्वास्थ्य विभाग की बैठकों में लगातार कलेक्टर द्वारा सुबह एवं शाम की ओपीडी को अलग-अलग संधारित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद निर्देशों का पालन नहीं होने पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जाहिर की।
निरीक्षण के दौरान मेल वार्ड एवं जनरल वार्ड में एक भी मरीज भर्ती नहीं।
कलेक्टर श्री शर्मा ने निरीक्षण के दौरान पुरुष वार्ड, महिला वार्ड और जनरल वार्ड सहित शौचालयों में स्वच्छता का अवलोकन किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती महिलाओं से बात की और उनसे डॉक्टरों के द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग, दवाई की उपलब्धता, और समय पर भोजन मिलने आदि की जानकारी ली। इस दौरान पुरुष वार्ड और जनरल वार्ड में एक भी मरीज भर्ती नहीं किये जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। स्वास्थ्य केंद्र संचालन में हर बिंदु पर अव्यवस्था देख कलेक्टर ने बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान बीएमओ बैकुंठपुर सुदर्शन पैंकरा एवं स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ मौजूद रहे।