सूरजपुर:  कलेक्टर  रोहित व्यास द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में वन, खनिज, जिला व्यापार एवं उद्योग और श्रम विभाग की मासिक समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की वस्तु स्थिति के संबंध में जानकारी ली गई। उन्होंने इस योजना से संबंधित प्रकरणों की मासिक प्रगति जिसके अंतर्गत प्रत्येक माह बैंक में कितने प्रकरण प्रस्तुत किए जा रहे हैं और कितने की स्वीकृति प्राप्त हो रही है, प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। इसके साथ ही उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना पर चर्चा की। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में संचालित किए जाने वाले 18 ट्रेड के सभी हितग्राहियों को बेहतर मार्केट प्लेस मिले इसके लिए उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारी को आने वाले समय के लिए ’’विश्वकर्मा बाजार’’ हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिये, जहां वेंडिंग जोन बनाकर धोबी, दर्जी, नाई, मूर्तिकार, कुम्हार, मोची इत्यादि को एक ही स्थान पर स्वरोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा सके।

खनिज विभाग अंतर्गत राजस्व के निर्धारित लक्ष्य एवं प्राप्ति के संबंध में जानकारी ली गई। जिले मे किये जा रहे अवैध उत्खनन पर भी जानकारी ली गई और अवैध उत्खनन पर सतत कार्यवाही के निर्देश भी दिये गए। इसके साथ ही वन विभाग से तेंदूपत्ता वनोपज संग्रहण के संबंध में तथा श्रम विभाग से मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक निःशुल्क कार्ड योजना, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना इत्यादि के बारे में जानकारी ली गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!