सूरजपुर: ग्राम सुरता तहसील रामानुजनगर के आवेदकगण जगमोहन, ननका, हृदय सिंह एवं किसून राम द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। वर्ष 2012 में आवेदकगण द्वारा वन अधिकार पत्र हेतु आवेदन किया गया था, परन्तु आज दिनांक तक उन्हें वन अधिकार प्राप्त नहीं हुआ है। कलेक्टर इफ्फत आरा द्वारा आवेदन भू-अभिलेख कार्यालय सूरजपुर को प्रेषित कर निर्देश दिया गया, कि आवेदकगणों को वन अधिकार पत्र की प्रति प्रदाय किया जाये। उक्त आदेश के परिपालन में भू-अभिलेख कार्यालय द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलग्न वन अधिकार पत्र की प्रति सत्यापित कर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसे कलेक्टर द्वारा आवेदकगणों को वन अधिकार पत्र प्रदाय की गई। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर डॉ. प्रियंका वर्मा व सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख बिहारी लाल राजवाड़े उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!