बलरामपुर: संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों, विभागीय योजनाओं, धान खरीदी, राजस्व प्रकरण, आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में हो रही धान खरीदी की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में किसानों से धान की खरीदी करें। उन्होंने कहा कि उर्पाजन केन्द्रों में किसानों के लिए पेयजल, छाया, बैठक व्यवस्था भी सुनिश्चित करें ताकि खरीदी केन्द्र में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो साथ ही प्रत्येक धान खरीदी केन्द्र में हमाल की पर्याप्त व्यवस्था भी करें। कलेक्टर ने समितियों में बारदाने की उपलब्धता, धान खरीदी के लक्ष्यात्मक जानकारी, पंजीकृत किसानों की संख्या, रकबा की भी जानकारी ली। उन्होंने खरीदी केन्द्रों में धान रखने कीे उचित व्यवस्था करने एवं मौसम को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही नोडल अधिकारियों को निरंतर मॉनिटरिंग करने तथा धान के अवैध परिवहन पर सघन जांच करते हुए 24 घण्टे कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री कटारा ने विशेष पिछड़ी जनजातियों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए संचालित प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सुविधाओं का लाभ पहंुचाते हुए शासन के मंशानुरूप पीवीटीजी समुदाय को विकास की मुख्य धारा से जोड़ंे। साथ ही पीवीटीजी समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री जनमन योजना के साथ आकांक्षी ब्लॉक शंकरगढ़ अंतर्गत 06 चिन्हित इन्डीकेटर जिसमें प्रसव पूर्व देखभाल (एएनसी) के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, लक्षित जनसंख्या के विरूध मधुमेह की जांच कराने वाले व्यक्तियों, उच्च रक्तचाप के लिए जांचे गए व्यक्तियों, आईसीडीएस कार्यक्रम का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अपूर्ण एवं अप्रारंभ कार्याें को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने तथा नवीन स्वीकृत आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने योजना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा कर प्रगति लाने को कहा। उन्होंने नगरपालिका द्वारा स्वच्छता के लिए किए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि स्वच्छता और कचरा प्रबंधन पर पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण, मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं उचित उपचार की जानकारी ली। कलेक्टर ने सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर आवारा पशुओं के जमावाड़ा वाले चिन्हांकित स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाए। सड़कों पर आने वाले पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में समुचित व्यवस्था के साथ रखा जाए। उन्होंने पशु चिकित्सालय के संचालन एवं व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।

कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों का शीघ्र ही निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जन चौपाल, जनदर्शन में प्राप्त शिकायतों, राजस्व प्रकरणों में आवेदनों के निराकरण की अद्यतन जानकारी लेते हुए प्राथमिकता से निराकरण करने को कहा। साथ ही उन्होंने फाइलों के संधारण के साथ ही समानांतर रूप से पोर्टल में एंट्री करने के निर्देश दिये।

जनदर्शन में आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए कलेक्टर

समय-सीमा की बैठक पश्चात् कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपने समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री कटारा ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनसे प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  रेना जमील, अपर कलेक्टर  इन्द्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेक्टर  आर. एन. पाण्डेय सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!