किसानों से की चर्चा, कहा-फसलों को हुए नुकसान की दी जाएगी क्षतिपूर्ति

बलरामपुर: मौसम में अचानक हुए बदलाव तथा ओलावृष्टि के कारण जिले का बलरामपुर विकासखण्ड आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है। ओलावृष्टि से किसानों के फसल एवं सब्जियों को भी भारी नुकसान हुआ है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर कुन्दन कुमार ने ओलावृष्टि से प्रभावित बलरामपुर विकासखण्ड के ग्राम जरहाडीह, राधाकृष्णानगर, सागरपुर, सुर्रा का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली और किसानों से चर्चा कर शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राजस्व, कृषि और उद्यानिकी विभाग की संयुक्त टीम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सर्वे का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। साथ ही किसानों को फसल बीमा व आर.बी.सी 6-4 के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि उपलब्ध कराया जाये। कलेक्टर श्री कुमार ने तहसीलदार को निर्देशित किया है कि वे पटवारियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें और किसानों के क्षतिग्रस्त फसल रकबा का आंकलन कर प्रविष्टि करें। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि प्रभावित कोई भी किसान छूटना नहीं चाहिए और कल तक सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया जाये।


ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों से मिले कलेक्टर, शीघ्र सहयोग की कही बात

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने आज ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों से मुलाकात की और आश्वस्त किया कि प्रशासन उनके साथ है तथा फसलों को हुए नुकसान की सम्पूर्ण क्षतिपूर्ति दी जाएगी। उन्होंने राधाकृष्णनगर के कृषक श्री हरीशचन्द्र व निरंजन से बात करते हुए ओला से प्रभावित फसल व रकबे की जानकारी ली। उन्होंने किसानों से कहा कि प्राकृतिक आपदा के फलस्वरूप फसलों की क्षति होने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में निहित प्रावधानों के अनुसार आर्थिक सहायता दी जाती है। चूंकि जिले में प्राकृतिक आपदा के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है, सर्वे उपरांत प्रावधानों के तहत् सभी किसानों को उचित मुआवजा राशि प्रदान किया जाएगा। ज्ञात है कि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत ओलावृष्टि से प्रभावित असिंचित फसल के लिए 6 हजार 800 प्रति हेक्टेयर तथा सिंचित फसल के लिए 13 हजार 500 प्रदाय किया जाता है। साथ ही फसल बीमा के अंतर्गत भी क्षति का आंकलन कर सहायता राशि दी जायेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!