कोरिया: विकासखण्ड सोनहत में निर्माणाधीन स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के निर्माण कार्य के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने अधोसंरचना निर्माण, निर्माणाधीन भवन, लैब, अध्ययन कक्ष, शिक्षक कक्ष, कैंपस, शौचालय का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने प्रवेश द्वार, भवन की पेंटिंग, बिजली व्यवस्था की स्थिति संतोषजनक नही पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीओ लोक निर्माण विभाग को कड़ी फटकार लगायी तथा नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए।

स्कूल में अधोसंरचना बच्चों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के अनुकूल बनाई जा रही है। साथ ही बाल आकर्षण को ध्यान रखते हुए स्कूल में महान विभूतियों, शिक्षा से जुड़े मॉडल और ड्राइंग, वाक्य दीवारों अंकित किये जायेंगे। इसके लिए कलेक्टर ने स्वयं चयनित चित्रों का अवलोकन किया जिन्हें स्कूल की दीवारों पर बनाया जाएगा। उन्होंने विद्यालय कैंपस में ऑक्सिजोन बनाए जाने हेतु छायादार वृक्ष लगाने तथा बच्चों के लिए स्पोर्ट्स कैंपस बनाए जाने के निर्देश दिए। स्पोर्ट्स कैंपस में बास्केटबॉल, बैडमिंटन कोर्ट बनाये जाएंगे और छोटे बच्चों के लिए झूले आदि लगाए जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री कुणाल दुदावत भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द पूरे किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम सोनहत अमित सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी, सीईओ जनपद पंचायत एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!