सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा व जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में समस्त जनपद पंचायत सीईओ समस्त नगर पालिका सीएमओ, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व गोधन न्याय योजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने गौठनों में गोबर खरीदी प्रगति एवं ई केवाईसी प्रविष्टि की जानकारी ली तथा धीमी प्रविष्टि पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी नोडल अधिकारियों को किसानों को लाभान्वित करने शत प्रतिशत प्रविष्टि करने के लिए निर्देश दिए। गौठनों में सक्रिय गोबर विक्रेताओं की संख्या में वृद्धि करने निर्देशित किया।
जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम के द्वारा गौठान वार समीक्षा की। उन्होंने 20 प्रतिशत से कम कन्वर्सन वाले गौठान नोडल अधिकारी को अप्रसन्नता प्रकट करते हुए निर्देशित किया की सभी नोडल अधिकारी अपना वास्तविक कारण बताने कहा कि अपने गौठान में कुल गोबर खरीदी के विरुद्ध आपका वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण प्रतिशत इतना कम क्यों है। उन्होंने सभी को खाद की छनाई कर, पैकिंग कर ऑनलाइन प्रविष्टि के निर्देश दिये।
कलेक्टर सुश्री आरा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ब्लॉकवार समीक्षाकी जिसमें प्रतापपुर विकासखंड प्रतापपुर में 95 प्रतिशत प्रगति के लिए वहाँ के मैदानी अधिकारियों की सराहना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। इसके पश्चात अन्य ब्लॉक के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की ग्रामवार समीक्षा की तथा कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी तीन दिवस में सम्पूर्ण जिले के किसानो का ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिए। उन्होंने गौठनों में सक्रिय गोबर विक्रेताओं की संख्या में वृद्धि करने हेतु सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक पश्चात उपसंचालक कृषि द्वारा आभार प्रदर्शन कर बैठक का समापन किया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सूरजपुर सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, मो. निजामुद्दीन, अनुविभागीय अधिकारी सर्व कृषि, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं ईडीएम श्री मोहितेश्वर साहू उपस्थित थे।