सुरजपुर: कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत सीईओ राहुल देव की उपस्थिति में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान खरीदी के तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 1 दिसंबर को धान खरीदी प्रारंभ हो रही है शासन की मंशा अनुसार राज्य के किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसे ध्यान में रखकर संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए तथा सतत् निगरानी करने के साथ सभी समितियों में सीसीटीवी लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, खाद्य अधिकारी, उप संचालक कृषि विभाग, उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, नोडल अधिकारी, ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक, मंडी सचिव, कृषि उपज मंडी बोर्ड, समस्त तहसीलदार एवं समस्त नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने अन्य राज्य से और कोचियों, बिचौलियों के माध्यम से अवैध धान की आवक पर रोक लगाने, किसान पंजीयन के सम्बंध में, बारदानों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा धान खरीदी के सम्बंध में प्रत्येक धान खरीदी केंद्र में तैयारियां सुनिश्चित करने के सम्बंध में विस्तृत समीक्षा की एवं संवेदनशील केंद्रों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समय पर मिलिंग हेतु पंजीयन कार्य पूर्ण करने तथा मिलर्स बारदाने के संग्रहन के सम्बंध में जिला खाद्य अधिकारी एवं बारदानों के उठाव के सम्बंध में जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया। संग्रहण केंद्र में पानी व्यवस्था, लाइट व्यवस्था, शौचालय, आद्रता मापी मशीन, डैनेज़ व्यवस्था, तिरपाल व्यवस्था, जमाल व्यवस्था, स्टैकिंग व्यवस्था की तैयारी सुनिश्चित करने निर्देश दिए। उन्होंने सहकारी समिति में आवश्यक तैयारी पूर्ण करने, किसानों को धान बिक्री में सहूलियत हो एवं सहकारी बैंक से भुगतान सुविधाजनक ढंग से हो इस सम्बंध में नोडल अधिकारी, सहकारी बैंक को निर्देशित किया। विगत वर्ष में धान खरीदी में कमी, शॉर्टेज करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही करने हेतु उप पंजीयक को निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को बाहर से धान का परिवहन न हो इसके लिए कोचियों, बिचौलियों पर विशेष निगरानी करते हुए अवैध धान की धरपकड़ कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए।