बलरामपुर: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना अंतर्गत प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी पात्र महिलाओं से आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं। इसके तहत प्राप्त आवेदनों की ऑनलाईन एन्ट्री एवं सत्यापन त्वरित गति से किया जा रहा है। इस कार्य में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के अमले कार्य संपादित कर रहे हैं। इस योजना के तहत अब तक प्राप्त आवेदनों, ऑनलाईन एण्ट्री एवं सत्यापन के कार्यों के संबंध में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में महतारी वंदन योजना की समीक्षा की। उन्होंने महतारी वंदन योजना के तहत अब तक प्राप्त समस्त आवेदनों का ऑनलाईन एण्ट्री के साथ ही त्वरित गति से सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


बैठक में उन्होंने आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, धान उठाव, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं की भी साप्ताहिक प्रगति पर समीक्षा की तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर आर.एन. पाण्डेय, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!